1 . बीए. भाग-एक में प्रवेश इण्टरमीडिएट परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर योग्यताक्रम में होगा।
2 . प्रवेश हेतु निधरिरेत आवेदन-पत्र धनराशि रू 12०/- का भुगतान करके महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।
3 . आवेदन-पत्र के साथ मांगे गये आवश्यक प्रपत्र प्रवेश के पूर्व देना अनिवार्य है ।
4. सामान्य वर्ग वो छात्र जिन्होने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 4० प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किये हैं, वे प्रवेश के लिए अर्ह नहीं हैं, इन्य वर्ग के छात्रों के लिए यह प्रतिबंध नहीं रहेगा ।
5 . महाविद्यालय में बी०ए० भाग एक में अगर कोई छात्र प्रवेश लिया, लेकिन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के अन्तर्गत आरोपित किया गया है तो पुन: उक्त कक्षा में उनका प्रवेश संस्थागत छात्र के रूप में नहीं होगा।
प्रवेश के समय निम्नलिखित प्रमाण – पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है :
1. स्थानंतरन प्रमाण – पत्र ।
2. अंतिम संस्था के प्राचार्य द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण – पत्र ।
3. हाईस्कूल परीक्षा का अंक पत्र एवं प्रमाण – पत्र।
4. इंटरमिडिएट परीक्षा का अंक – पत्र ।
5. आरक्षण के लाभार्थ जाति प्रमाण – पत्र ।
6. इंटरमिडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने क्केक पश्चात हगर छात्र / छात्रा का अंतराल है तो अंतराल प्रमाण – पत्र करना आवश्यक है ।
7. आय प्रमाण – पत्र (छ: माह से अधिक पुराना न हो) जो शासन के बेबसाइट पर उपलब्ध हो ।