Home
About Us
Courses
Admission
Facility
Results
Photo Gallery
Teachers
Rules
Contact
महाविद्यालय की सुविधाए :
महाविद्यालय के प्रत्येक संकाय मे मानक के अनुसार प्राध्यापक ।
समुन्नत पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था ।
सभी प्रयोगात्मक विषयों के लिए सुसज्जित, संसाधनयुक्त प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था ।
विद्यार्थियो के सर्वागीण विकास के लिए खेलों का मैदान तथा इससे संबन्धित क्रीडा समाग्रियाँ उपलब्ध है ।
छात्रों को भौतिक युग के अनुरूप सामर्थ्यवान बनाने हेतु महाविद्यालय मे कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था ।
विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार विभिन्न विषयो के छात्रों के लिए शैक्षणिक यात्रा की व्यवस्था ।
छात्रों के समक्ष उत्पन्न विभिन्न कठिनाइयों के उचित समाधान हेतु श्री सुधीर कुमार मिश्र के संयोजन मे छात्र कल्याण परिषद् का गठन किये जाने की योजना । इस परिषद् के द्वारा छात्र/छात्रा की समस्याओं का निराकरण किया जाता है ।
विद्याथियों के कलात्मक रुचि लेखन पटुता एवं नेतृत्व जैसे गुणो को विकसित करने के लिए महाविद्यालय मे सांस्कृतिक परिषद् का गठन किया जायेगा । जिसके द्वारा समय –समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
महाविद्यालय मे आधुनिक सुविधाओ से युक्त छात्र/छात्राओ के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा दी जायेगी ।
छात्राओ के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था एवं आधुनिक सुविधाओंसे सुसज्जित रूम ।
छात्राओं के लिए अतिरिक्त विषय के रूप मे सिलाई-कढाई एवं ब्यूटिशियन कोर्स ।
अलग से संगीत शिक्षा की व्यवस्था ।
पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला सम्बन्धी निर्देश
छात्र-छात्रा को पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने एवं प्रयोगशाला मे प्रवेश करने हेतु अपने साथ परिचय पत्र लाना आवश्यक है ।
छात्र-छात्रा एक बार मे दो से अधिक पुस्तकें प्राप्त नहीं कर सकता/सकती है ।
छात्र /छात्राये अपने पुस्तकालय कार्ड पर पुस्तक निर्गत होने एवं जमा होने की तिथि अवश्य अंकित कराये ।
छात्र/छात्राये प्रयोगशाला मे किये गए प्रयोग का विशेष नोट तैयार करे जो किसी भी समय चेक किया जा सकता है ।
निर्धारित समय सीमा तक पुस्तके अपने पास रखने पर उसे प्रति पुस्तक 50 पैसे प्रतिदिन बिलम्ब शुल्क जमा करना होगा ।
प्रयोगशाला मे प्रयोग करते हुए उपलब्ध उपकरर्णों का प्रयोग सावधानी से करे , एवं उपकरण खराब होने पर सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी संबन्धित छात्र की होगी । प्रयोगशाला मे उपलब्ध सामग्री जहरीली एवं ज्वलंतशील होती है । जिसका प्रयोग सावधानी से न किये जाने पर संबन्धित छात्र को नुकसान पहुंचा सकता है जिसकी सारी ज़िम्मेदारी संबन्धित छात्र की होगी ।
पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तक खो जाने की दशा मे छात्र-छात्रा प्रार्थना पत्र पर प्राचार्य /प्रशासन की अनुमति से पुस्तक का निर्धारित मूल्य जमा करेगा/करेगी ।
पुस्तकालयाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रयोगशाला के निर्देशों /आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा ।